Are Re Natkhat

अरे रे रे रे रे रे नटखट
तू मान मेरी बात
क्यों मुझको सताए दिन रात
नटखट तू मान मेरी बात
क्यों मुझको सताए दिन रात नटखट

क्या है घर के अंदर हाथी घोडा बन्दर
क्या है घर के अंदर हाथी घोडा बन्दर
तन के खड़ा है ऐसे तू तोह जैसे हो सिकंदर
बनके CID चला है बाबू चाट पट चट पट अरे रे रे रे रे रे हट
देखो चाचा मान मेरी बात

मारा न एक चूहा मारी न कोई बिल्ली
मारा न एक चूहा मारी न कोई बिल्ली
बिना तमंचा बना शिकारी जाना क्या है गिल्ली
आये न कुछ लेकिन करता झट पट झट पट
अरे रे रे रे हाय राम
कहाँ गया देखा न
बनता है ये ईगल करता तुमको बेकल
बनता है ये ईगल करता तुमको बेकल
तुम भी कितने भोले चाचा नाचो बनके पागल
जाओ लौटके घर को अबतो
झटपट झटपट झटपट अरे रे रे रे रे रे
नटखट तू मान मेरी बात
क्यों मुझको सताए दिन रात नटखट
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE