Are Kisne Chilman Se Mara

अरे किसने चिलमन से मारा
हाय किसने चिलमन से मारा
अरे नज़ारा मुझे किसने चिलमन से मारा
नज़ारा मुझे किसने चिलमन से मारा

बिखेरे बाल जब वो
बिखेरे बाल जब वो
बिखेरे बाल जब वो
आसमानों पर घटा झूमे
चले जब चले जब हाय
चले जब नाज से ज़ालिम
क़यामत भी क़दम चूमे
क़यामत भी क़दम चूमे

हाँ पग में पायल डाल के
घूँघट नयन झुकाए
बिन बादल की दामिनी
बिन बादल की दामिनी
चमकत लचकत जाय
चमकत लचकत जाय
चमकत लचकत जाय
चमकत लचकत जाय
फिर ना देखा हाय
फिर ना देखा ना देखा ना देखा
ना देखा
अरे फिर ना देखा
पलट के दुबारा मुझे
फिर ना देखा
पलट के दुबारा मुझे
किसने चिलमन से
हाय किसने चिलमन से मारा

सीने में दिल है दिल में दाग
दागों में सोज़ ओ साद ए इश्क
सीने में दिल है
अरे वाह सीने में दिल है
दिल में दाग
दागों में सोज़ ओ साद ए इश्क
परदा बापर्दा है पिनहा
परदानशीं का राज़ ए इश्क
परदा बापर्दा अरे वाह
परदा बापर्दा वाह वाह
परदा बापर्दा अरे मौला
परदा बापर्दा है पिनहा
परदानशीं का राज़ ए इश्क

जतन मिलन का तब करूँ
नाम पता जब होय
एक झलक बस
एक झलक दिखलाय
के कर गई पागल मोय
कर गई पागल मोय
कर गई पागल मोय
कर गई पागल मोय
मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल
अरे मेरे दिल ने तड़पकर
हाय मेरे दिल ने तड़पकर
अरे पुकारा मुझे
मेरे दिल ने तड़पकर
मेरे दिल ने तड़पकर पुकारा मुझे
किसने अरे किसने किसने किसने
किसने किसने बतादे भैया किसने
चिलमन से मारा
नज़ारा मुझे
किसने चिलमन से मारा
नज़ारा मुझे किसने चिलमन से मारा
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE