Aao Twist Karen

सुनो और गौर से सुनो
अरे पहले तालियाँ तो बजाओ
आज रात का मैं आखिरी गाना गा रहा हूँ
और गाने में ये कहना चाहता हूँ
के दुनिया में कुछ करना हो तो मानो मेरी बात
आओ twist करें, गा उठा मौसम हे हे
आओ twist करें ज़िन्दगी है यही
आओ twist करें, गा उठा मौसम हे हे
आओ twist करें ज़िन्दगी है यही
नाच उठी है ज़िन्दगानी, ओ मेरी जां

नाच उठी है ज़िन्दगानी, ओ मेरी जां

छम छमा छम, छम छमा छम
अरे आ हाँ हाँ
आओ आओ आओ आओ twist करें गा उठा मौसम हे हे
आओ twist करें ज़िन्दगी है यही
आओ twist करें गा उठा मौसम हे हे
आओ twist करें ज़िन्दगी है यही

हू रा पा री री रा रो रा पा री री रा रो रा

परवानों, दिलवालों आओ
मस्ती के सितारों पे गा गाओ
खुशियों को महफ़िल में ला, लाओ
इतना सा कहना है आ, आओ

हे डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई डूई
What to [C7]do what to [C7]do
पाप प्प आहो

हे twist करें गा उठा मौसम हे हे
आओ twist करें ज़िन्दगी है यही
आओ twist करें गा उठा मौसम हे हे
आओ twist करें ज़िन्दगी है यही

रा रा रा री री री रु रु रु रा रा रा री री री रु रु रु रा रा रा

अरे क्या सोच रहे हो तुम लोग
तुम लोग रोना चाहते हो? नहीं
तुम लोग उदास रहना चाहते हो? नहीं
तुम लोग हँसना चाहते हो? हाँ तो हसो

हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई
हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई
हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई

हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई
हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई हुई
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE