आँखों में क़यामत के काजल
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे गज़ब की लाली है
बंदापरवर कहिये किसकी
बंदापरवर कहिये किसकी
तक़दीर संवरने वाली है
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे गज़ब की लाली है
बंदापरवर कहिये किसकी
तक़दीर संवरने वाली है
आँखों में क़यामत के काजल
सज़के
सज़के मैं तुम्हारी बाहों के
जो आग लगा दी पानी में
सज़के मैं तुम्हारी बाहों के
जो आग लगा दी पानी में
क़ुरबान तुम्हारी आँखों के
जो भर दें रंग जवानी में
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
मर जाऊँ तुम्हारे गालों पर
जिन में के गुलों की लाली है
बंदापरवर कहिये किसकी
बंदापरवर कहिये किसकी
तक़दीर संवरने वाली है
आँखों में क़यामत के काजल
ओ हो हो
ये आपकी मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़बात मेरे
ये आपकी मस्ती का आलम
ये बहके हुए जज़बात मेरे
कुछ कह न सका मैं दीवाना
कहते हैं मगर हालात मेरे
या आप नशे में डूबे हैं
या आप नशे में डूबे हैं
या मेरी नज़र मतवाली है
बंदापरवर कहिये किसकी
बंदापरवर कहिये किसकी
तक़दीर संवरने वाली है
आँखों में क़यामत के काजल
होंठों पे गज़ब की लाली है
बंदापरवर कहिये किसकी
तक़दीर संवरने वाली है
आँखों में क़यामत के काजल
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký