Aji Sambhal Ke Aana Ho Lala

अजी संभल के
ओ संभल के ओ संभल के आना ओ लाला
ओ संभल के आना ओ लाला
देखो निकल ना जाए दीवाला
कही दिल दीवाला हो हो लाला
हो लाला

एक शमा है लखो है परवाने
झूम रहे मर्जाने
कोई देखो पगड़ी वाला
कोई देखो टोपी वाला
पगड़ी वाला, टीका वाला
धोती वाला, कुर्ते वाला
देखो निकल ना जाए दीवाला
कही दिल दीवाला हो लाला
ओ संभल के

हिरमल भी मुंशीमल भी
जिनके दिल में लखो दर्जी
बैठे है सब पेट फुलाए
छीन ना जाए निकल भी जाए
आ जाए आ जाए कहीं जो भूले से थानेदार का शाला
देखो निकल ना जाए दीवाला
कही दिल दीवाला हो ओ लाला
हो लाला

क्यू राजा जी तुम क्यू आए
मेरे घर में बिना भुलाए
न न न न नैन मिलाने
क्यूँ मालिक जी क्यूँ साहब जी
म म मर जाने बिल्कुल मर जाने
एकदम मार जाने
मर ने वालो के झंघर में
एक नया और मरने वाला
दिल का कच्चा जेब का पक्का
सीधा सदा भोला भला
हो लाला निकल ना जाए दीवाला
कही दिल दीवाला हो लाला
ओ संभल के ओ संभल के
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE