Aise Na Mujhe

ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा
तेरे दिल से ऐ दिलबर दिल मेरा कहता हैं
प्यार के दुश्मन लोग मुझे डर लगता रहता हैं
अरे तेरे दिल से ऐ दिलबर दिल मेरा कहता हैं
प्यार के दुश्मन लोग मुझे डर लगता रहता हैं
थामलो तुम मेरी बाहें मै तुम्हे सम्भालूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा हे हे हे हे

धीमी धीमी आग से एक शोला भडकाया हैं
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया हैं
धीमी धीमी आग से एक शोला भडकाया हैं
दूर से तुमने इस दिल को कितना तरसाया हैं
मैं अब इस दिल के सारे अरमान निकालूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा हम्म हम्म हम्म हम्म

प्यार के दामन में चुनकर हम फूल भर लेंगे
रास्ते के कांटे सारे दूर कर लेंगे
उ हू उ हं हं हं
प्यार के दामन में चुनकर हम फूल भर लेंगे
रास्ते के कांटे सारे दूर कर लेंगे
जानेमन तुमको अपनी मैं जान बना लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे दिल में छुपा लूंगा
ऐसे न मुझे तुम देखो सीने से लगा लूंगा
तुमको मैं चुरा लूँगा तुमसे
दिल में छुपा लूंगा हे हे हे हे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE