जापानाह
हुजूर है
ए बंदि तुम बेगम बनो ख्वाब देखा है
जी ऐसा ख़्वाब देखा है
के हम बादशाह बने है
ए बंदि तुम बेगम बनो ख्वाब देखा है
जी ऐसा ख़्वाब देखा है
के हम बादशाह बने है
बादशाह बने हो जी
तुम्हे जरा न आई लाज
बादशाह बने हो जी
तुम्हे जरा न आई लाज
बाप ने मरी मेंढकी
और बेटा तीर अंदाज़
अच्छा तो अब पास आओ पहले
अपनी नाक कटाओ
नकटे बनो तुम हा हा
नकटे बनो तुम
अरे रेरे क्या कहेगी दुनिया
मेरी नाक जो हुई गुम
हो मेरी नाक जो हुई गुम
आओ जी आओ जी हमसे करो मेल
आओ जी आओ जी हमसे करो मेल(अरे जा)
छछूंदर के सर पे चमेली का तेल
छछूंदर के सर पे चमेली का तेल
हा हा छछूंदर बना दिया मुझे
ओ बेगम ये क्या किया
उठा था शेर बब्बर तुने सुला दिया
हाय बेगम ये क्या किया
ह ह ह ह ह ह ह ह ह ह (ह ह ह ह ह)
क्यू साले साहब कुछ समझ आया
अरे बैठ
अरे उठ
अरे उठ
नहीं तुम नक् कटाओगे नहीं
तुम नकटे बनोगे
हमें बेगम बनाओगे
और खुद बादशाह बनोगे
है मेरी जा हा मेरी जा
बादसाह बनूँगा
तुझे बादशाह बनाऊ
ऊँचे तखत पे बिठाऊ
ज़रा दिल में तू रखना सबर
ओ बादशाह दिल में तू रखना सबर
तुझे बादशाह बनाऊ
ऊँचे तखत पे बिठाऊ
ज़रा दिल में तू रखना सबर
ओ बादशाह दिल में तू रखना सबर
उस ताकत के ठाले अजी शाम के ढले
मैं बना दूँगी तेरी कदर ह ह ह
ओ बादशाह दिल में तू रखना सबर (हे हे हे )
ओ बादशाह दिल में तू रखना सबर(ह ह ह )
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký