Aayi Hai Pados Me

हायो रब्बा ये जहा
हसीनों का दीवाना
हायो रब्बा ये जहा
हसीनों का दीवाना

आई है पड़ोस मे लड़की एक अंजान सी
सड़को पे निकलती है लगती है तूफान सी
बहकी बहकी वो नज़र पड़ती है जब भी इधर
ऐसा होता है असर जाती है ये जान ही

अरे र र र र छोकरी है क्या पठाका
माचिस दिखायेगा तो धमाका फटेगा फटैक

हायो रब्बा ये जहा
हसीनों का दीवाना

आई है पड़ोस मे लड़की तेज तरार सी
उसकी तो हर एक अदा जैसे हो तलवार सी

ओये बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले बल्ले
चड़के साड्डा कारोबार वेखे उन्हो बार बार
ठुम्मक ठुम्मक जब चले गलियों विच बाजार दी

चड़के साड्डा कारोबार वेखे उन्हो बार बार (ओये ओये)
ठुम्मक ठुम्मक जब चले गलियों विच बाजार दी (ओये ओये)

बस एक झलक और गिरी बिजलियाँ
हम हो गये बेज़ुबा
एक पल मिले और हुए वो जुदा
कहीं फिर मिला आए खुदा, आए खुदा (हम्म हम्म हम्म)

ल्ल ल्ल ल्ल ल्ल ला ला ला ल्ल ल्ल ल्ल ल्ल ला ला ला
ल्ल ल्ल ल्ल ल्ल ला ला ला ल्ल ल्ल ल्ल ल्ल ला ला ला

मिलते ही नज़रे ये साँसे रुकी
थम सा गया ये जहाँ
देखा कसम से वो चेहरा हसीन (हम्म हम्म)
पूनम का जो चंद्रमा, चंद्रमा (हम्म हम्म)

आई है पड़ोस मे लड़की एक अंजान सी
सड़को पे निकलती है लगती है तूफान सी
बहकी बहकी वो नज़र पड़ती है जब भी इधर
ऐसा होता है असर जाती है ये जान ही

हायो रब्बा ये जहा
हसीनों का दीवाना
हसीनों का दीवाना
हसीनों का दीवाना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE