Waqt Ne Kiya Kya Haseen Sitam

मेरा शहर मेरा मुंबई
वीराना हो गया है
ना पडोसियोंकी आवाज ना DJ की आवाज
ना कोई पुलिस Complaint
ना कोई बच्चो की खेलने की आवाज
सड़को का ये दर्द मुझे समझमे आ रहा है
मेरा शेर वीराना हो गया है(वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम)
तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा ना थे
बेक़रार दिल इस तरह मिले
जिस तरह कभी हम जुदा ना थे
तुम भी खो गए हम भी खो गए
एक राह पर चलके दो क़दम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे न तुम हम रहे न हम
वक़्त ने किया

जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
जाएंगे कहाँ सूझता नहीं
चल पड़े मगर रास्ता नहीं
क्या तलाश है कुछ पता नहीं
बुन रहे हैं दिल ख़्वाब दम-ब-दम
वक़्त ने किया क्या हंसीं सितम
तुम रहे ना तुम हम रहे ना हम
वक़्त ने किया
Time heals almost everything
Give time, time
Stay safe, stay home
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE