Aap Kyon Roye

जो हमने दास्तां अपनी सुनाई
आप क्यों रोए
जो हमने दास्तां अपनी सुनाई
आप क्यों रोए
तबाही तो हमारे दिल पे आई
आप क्यों रोए

हमारा दर्द-ए-ग़म है ये
इसे क्यों आप सहते हैं
ये क्यों आँसू हमारे
आपकी आँखों से बहते हैं
ग़मों की आग हमने खुद लगाई
आप क्यों रोए
जो हमने दास्तां अपनी सुनाई
आप क्यों रोए

बहुत रोए मगर अब आपकी खातिर न रोएंगे
न अपना चैन खोकर आपका हम चैन खोएंगे
कयामत आपके अश्कों ने ढाई
आप क्यों रोए
जो हमने दास्तां अपनी सुनाई
आप क्यों रोए

न ये आँसू रुके तो देखिये फिर हम भी रो देंगे
हम अपने आँसुओं में चाँद तारों को डूबो देंगे
फ़ना हो जाएगी सारी खुदाई
आप क्यों रोए
जो हमने दास्तां अपनी सुनाई
आप क्यों रोए
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP