Aap Ki Dua

आप की दुआ दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काता था बेकार हुआ क्या करूँ
आप की दुआ दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काता था बेकार हुआ क्या करूँ
मुझे नया नाम दो पागल कहो
उसकी ही धुन में हूँ मुझे तुम दीवाना कहो
आप की दुआ है प्यार हुआ
इश्क़ का में बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया क्या करूँ

आप की दुआ है प्यार हुआ
इश्क़ का में बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया क्या करूँ
मुझे नया नाम दो पागल कहो
उसकी ही धुन में हूँ मुझे तुम दीवाना कहो

मुझे नया नाम दो पागल कहो
उसकी ही धुन में हूँ मुझे तुम दीवाना कहो
आप की दुआ है प्यार हुआ
इश्क़ का में बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया क्या करूँ
हां मुझे मेरी खबर नही
पर मेरी खबर सभी को है
वो तीर ए नज़र चुबा है जो
उसकी दवा वोही तो है

आप की दुआ दिल हार गया
उसके रूप ने भी वार किया
काता था बेकार हुआ क्या करूँ
आप की दुआ है प्यार हुआ
इश्क़ का में बीमार हुआ
उसने भी तो इक़रार किया क्या करूँ
मुझे नया नाम दो पागल कहो
उसकी ही धुन में हूँ मुझे तुम दीवाना कहो yeh
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP