Aankhon Wali Baatein

दिल मेरा रख ले
तू रख ले संभाल के ज़रा
मेरे नाल हस्स ले
मैं हास्से नू संभाल के रख लाँ

तू मेरा जुनून आए
सहन दा सुकून आए तू जाने ना
तू मेरा नसीब आए
साए तों करीब आए तू माने ना

तेरी मेरी आँखों वाली
आँखों वाली आँखों वाली बातें
तेरी मेरी आधी आधी
आधी और अधूरी मुलाक़ातें

जब से हुई मैं यारा तेरी
हो प्यारी लगती हैं बरसातें
तेरी मेरी आँखों वाली
आँखों वाली आँखो वाली बातें

तेरी मेरी आधी आधी
आधी और अधूरी मुलाक़ातें

सोहना यार मिलेया
वे रब्बा आए कमाल हो गया
सुपने च वेखेया
ओही तां मेरे नाल हो गया

वेखी जवान तुझको
नही होश मुझको मैं की करां
होया मैनउ प्यार वे
होया बेशुमार वे मैं की कहवाण

तेरी मेरी आँखों वाली
आँखों वाली आँखों वाली बातें
तेरी मेरी आधी आधी
आधी और अधूरी मुलाक़ातें

जब से हुई मैं यारा तेरी
हो प्यारी लगती हैं बरसातें
तेरी मेरी आँखों वाली
आँखों वाली आँखों वाली बातें

तेरी मेरी आधी आधी
आधी और अधूरी मुलाक़ातें
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP