Aankhon Aankhon Mein Baat

आँखों आँखों में
आँखों आँखों में
बात होने दो
मुझको अपनी बाहों मे सोने दो
ना आँखों आँखों में बात होने दो
हान मुझको अपनी बाहों में सोने दो
शादी हो जाने दो

शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
मे खोने दो

ना ना
आँखों आँखों
में बात होने दो

मुझको अपनी बाहों में
सोने दो

शादी हो जाने दो
शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
में खोने दो

ना जी
आँखों आँखों
में बात होने दो

मन का पंछी डोले
अच्छा
प्रीत की बोली बोले

बात बढ़ेगी आगे
लेकिन होले होले
क्यू
मन का पंछी डोले
आ हाँ
प्रीत की बोली बोले
बात बढ़ेगी आगे
लेकिन होले होले

कब तक इंतेज़री
ऊम्र पड़ी है सारी
दिल को ज़रा दिल में
समाने दो
आँखों आँखों
में बात होने दो

मुजको अपनी बाहों में
सोने दो
शादी हो जाने दो
शादी हो जाएगी
पहले मीठे सपनों
में खोने दो
ना ना ना ना
आँखों आँखों
में बात क्या समझी

पहले भी बरखा थी
थी तो क्या हुवा
पर ऐसी कहाँ थी
अच्छा

हाँ अ अ अ पहले भी बरखा थी
ऐसी ना भली थी

फूल बनी है अब तू
पहेले बंद कली थी समझी
पहले भी बरखा थी
हाँ हाँ
ऐसी ना भली थी
फूल बनी है अब तू
पहेले बंद कली थी
दिल में आग लगी है
दिल की आग भुजेगी

मोती पहेले नाथ
में पिरोने दो
आँखों आँखों
में बात होने दो

अरे मुझको अपनी बाहों
में सोने दो
शादी हो जाने दो
शादी हो जाएगी
पहेले मीठे सपनों
में खोने दो
ना जी
आँखों आँखों
में बात होने दो
बात होने दो बात होने दो
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE