Aaj Ki Sham

आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम
इस महफ़िल में मेरी मोहब्बत
सबको करे सलाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम

ये बहारें ये फ़जा
ये मोहब्बत ये वफ़ा
ज़िन्दगी झूम उठी
प्यार को प्यार मिला

वक़्त रूठे ना कभी
साथ छूटे ना कभी
ज़िन्दगी ख्वाब सही
ख्वाब टूटे ना कभी
नाम-ए-मोहब्बत इस दुनिया में
हो ना कभी बदनाम
आज की शाम आप के नाम
आज की शाम आप के नाम

दिल यूँही शाद रहे
बज्म आबाद रहे
आज की शाम हमे
सुबह तक याद रहे

दौर चलता ही रहे
वक़्त टलता ही रहे
दिल मचलता हैं अगर
दिल मचलता ही रहे
झूम के नाचो आज कल
इसका कुछ भी हो अंजाम

आज की शाम आप के नाम (आज की शाम आप के नाम)
आज की शाम आप के नाम (आज की शाम आप के नाम)

इस महफ़िल में मेरी मोहब्बत
सबको करे सलाम

आज की शाम आप के नाम (आज की शाम आप के नाम)
आज की शाम आप के नाम (आज की शाम आप के नाम)

आज की शाम आप के नाम
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE