Aaja Re Piya

आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल

आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल

तू जो नही तो रंग मे जैसे पड गई धूल

हम्म तू जो नही तो रंग मे जैसे पड गई धूल

जाऊँ मैं किधर तेरी धुन मे सनम रस्ता गई भूल
राह मे डोले जैसे शराबी मैं गई झूल

आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल
आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल

गुलशन गुलशन मैं तेरी तस्वीर ढूँढा करती हूं
डाली डाली प्यार की जंजीर ढूँढा करती हूं
वादी वादी जंगल जंगल आहें भरती हूं
जाऊँ मैं किधर तेरी धुन मे सनम रस्ता गई भूल
राह मे डोले जैसे शराबी मैं गई झूल

आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल
आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल

हर दम तेरी याद की खुश्बू बसाए आँचल मे
खोई खोई डोलती रहती हूं गम के बादल मे
किसको पुकारू पड गई यूं मैं कैसी हलचल मे
जाऊँ मैं किधर तेरी धुन मे सनम रस्ता गई भूल
राह मे डोले जैसे शराबी मैं गई झूल

आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल
आजा रे पिया खिलने लगे तन मन मे फूल
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE