Aaj Phir Unka Samana

आज फिर उनका सामना होगा
आज फिर उनका सामना होगा
क्या पता उसके बाद क्या होगा
आज फिर उनका सामना होगा

आसमां रो रहा है दो दिन से
आसमां रो रहा है दो दिन से
आसमां रो रहा है दो दिन से
आपने कुछ कहा सुना होगा
आपने कुछ कहा सुना होगा
आज फ़िर उनका सामना होगा

दो कदम पर सही तेरा कूचा
दो कदम पर सही तेरा कूचा
दो कदम पर सही तेरा कूचा
ये भी सदियों का फ़ासला होगा
ये भी सदियों का फ़ासला होगा
आज फ़िर उनका सामना होगा

घर जलाता है रौशनी के लिये
घर जलाता है रौशनी के लिये
घर जलाता है रौशनी के लिये
कोई मुझसा ही दिलजला होगा
आज फ़िर उनका सामना होगा
क्या पता उसके बाद क्या होगा
आज फ़िर उनका सामना होगा
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP