Yeh Nayan Dare Dare

ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे

ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे, मुझे पीने दो
कल की किसे खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो, ये नयन डरे डरे

रु रु रु रु रु रु रु रु
हे हे हे, इ या इ ये या या या

रात हसीं ये चाँद हसीं तू सबसे हसीं मेरे दिलबर
रात हसीं ये चाँद हसीं तू सबसे हसीं मेरे दिलबर
और तुझसे हसीं, और तुझसे हसीं
और तुझसे हसीं तेरा प्यार तू जाने ना
ये नयन डरे डरे ये जाम भरे भरे मुझे पीने दो
कल की किसे खबर, इक रात होके निडर
मुझे पीने दो, ये नयन डरे डरे

प्यार मे है जीवन की खुशी देती है खुशी कई गम भी
प्यार मे है जीवन की खुशी देती है खुशी कई गम भी
मै मान भी लूँ
मै मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे, मुझे पीने दो
कल की किसे खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो, ये नयन डरे डरे
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE