Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai

ओ ओ ओ ओ
काँटों से खिंच के ये आँचल तोड़ के बंधन बांधी पायल
ओ ओ ओ ओ
कोई ना रोको दिल की उड़ान को दिल वो चला
आ आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है

अपने ही बस में नहीं मैं दिल है कही तो हूँ कही मैं
ओ ओ ओ ओ
अपने ही बस में नहीं मैं दिल है कही तो हूँ कही मैं
ओ ओ ओ ओ
जाने क्या पा के मेरी जिन्दगी ने हँस कर कहा
आहा हा हा हा
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है

मैं हूँ गुबार या तूफां हूँ कोई बताये मैं कहाँ हूँ
ओ ओ ओ ओ
मैं हूँ गुबार या तूफां हूँ कोई बताये मैं कहाँ हूँ
ओ ओ ओ ओ
डर है सफ़र में कही खो न जाऊँ मैं रस्ता नया
आ आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है

कल के अंघेरों से निकल के देखा है आँखे मलते मलते
ओ ओ ओ ओ
कल के अंघेरों से निकल के देखा है आँखे मलते मलते
ओ ओ ओ ओ
फूल ही फूल जिन्दगी बहार है तय कर लिया
आ आ आ आ आ
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
आज फिर जीने की तमन्ना है
आज फिर मरने का इरादा है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE