Tum Gaye

तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया

कोई आया था कुछ देर पहले यहाँ
लेके मिट्टी से लिपा हुआ आसमान
कब्र पर डालकर वोह गया कब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
ओम ये ता ना ये ता ना तू म

हाथों पैरों में तन्हाईयाँ चलती हैं
मेरी आँखों में परछाइयाँ चलती हैं
एक सैलाब था सारा भर बह गया
फिर भी जीने का थोड़ा सा डर रह गया
ज़ख्म जीने के क्यूँ दे गया जब गया
तुम गए सब गया तुम गए सब गया
कोई अपनी ही मिट्टी तले दब गया
तुम गए सब गया
तुम गए सब गया
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE