Zindagi Zulm Sahi

ज़िन्दगी ज़ुल्म सही
ज़ब्र सही ग़म ही सही
दिल की फ़रियाद सही
रूह का मातम ही सही
ज़िन्दगी ज़ुल्म सही

हमने हर हाल में जीने की कसम खायी है
अब यही हाल मुक़द्दर है तो शिकवा क्यों हो
हम सलीके से निभा देंगे जो दिन बाकी है
चाह रुसवा न हुयी दर्द भी रुसवा क्यों हो
ज़िन्दगी ज़ुल्म सही
ज़ब्र सही ग़म ही सही
दिल की फ़रियाद सही
रूह का मातम ही सही
ज़िन्दगी ज़ुल्म सही

हमको तक़दीर से बे वजह शिकायत क्यों हो
इसी तक़दीर ने चाहत की ख़ुशी भी दी थी
आज अगर काँपती पलको को दिए है आँसू
कल थिरकते हुए होठों को हंसी भी दी थी
ज़िन्दगी ज़ुल्म सही

हम है मायूस मगर इतने भी मायूस नहीं
एक न एक दिन तो यह अश्को की लड़ी टूटेगी
एक न एक दिन तो छटेंगे ये ग़मो के बादल
एक न एक दिन तो उजाले की किरण फूटेगी
ज़िन्दगी ज़ुल्म सही ज़ब्र सही ग़म ही सही
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP