Zinda Hain Jo Log

आ आ आ आ
आ आ आ आ

जिन्दा हैं जो लोग हो
जिन्दा हैं जो लोग मोहब्बत के बगैर ओ
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी मौला करें खैर
जिन्दा हैं जो लोग ओ
जिन्दा हैं जो लोग
मोहब्बत के बगैर ओ
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी मौला करें खैर
जिन्दा हैं जो लोग

प्यार शबनम है जो शोलो पे चलें
प्यार शबनम है जो शोलो पे चलें
प्यार का नाम लेकर पतंगा जले
हो ओ ओ ओ ओ
इस जमाने में ऐसे नादान है
इस जमाने में ऐसे नादान है
जो वफ़ा के इरादों से अनजान है
हो ओ ओ ओ ओ
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी मौला करें खैर
जिन्दा हैं जो लोग

आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ

आइना प्यार का टूट सकता नहीं
आइना प्यार का टूट सकता नहीं
आइना प्यार का टूट सकता नहीं
जैसे बन्दों से रब रूठ सकता नहीं
हो ओ ओ ओ ओ
पर जो ताक़त का लेकर के झूठा भ्रम
पर जो ताक़त का लेकर के झूठा भ्रम
करते जाते हैं नाजुक दिलों पे सितम
हो ओ ओ ओ ओ
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी मौला करें खैर
जिन्दा हैं जो लोग
ओ ओ ओ ओ
जिन्दा हैं जो लोग मोहब्बत के बगैर
हो ओ ओ ओ ओ
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी अल्लाह करें खैर
उनकी मौला करें खैर
जिन्दा हैं जो लोग ओ ओ ओ
जिन्दा हैं जो लोग
जिन्दा हैं जो लोग
जिन्दा हैं जो लोग
जिन्दा हैं जो लोग
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE