Zara Ahista Chal

दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
दिल की मिट्टी है अभी तक नम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल

तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
तेरे मिलने और फिर तेरे बिछड़ जाने के बीच
फासला रुसवाई का है कम ज़रा आहिस्ता चल

अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की आग
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की आग
अपने दिल ही में नहीं है उसकी महरूमी की आग
उस की आंखों में भी है शबनम ज़रा आहिस्ता चल

कोई भी हो हमसफर राशिद न हो खुश इस कदर
कोई भी हो हमसफर राशिद न हो खुश इस कदर
कोई भी हो हमसफर राशिद न हो खुश इस कदर
अब के लोगों में वफ़ा है कम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
दर्द की बारिश सही मद्धम ज़रा आहिस्ता चल
ओ ज़रा आहिस्ता चल हो ज़रा आहिस्ता चल
ज़रा आहिस्ता चल ज़रा आहिस्ता चल ज़रा आहिस्ता चल
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE