Yun Chhup Chhup Ke Mera Aana

यूँ छुप छुप के
चुपके चुपके मेरा आना
याद रहे यूँ भुला ना जाना
यूँ छुप छुप के
चुपके चुपके मेरा आना

हमको सताओगे, बड़ा दुख पाओगे
लग जायेगी मेरी हाय
हमको सताओगे, बड़ा दुख पाओगे
लग जायेगी मेरी हाय
हाय सताए हाय जलाये
हाय सताए हाय जलाये
कहीं भी जाओगे कल ना आये
हसेगा सारा जमाना
याद रहे यूँ भुला ना जाना
यूँ छुप छुप के
चुपके चुपके मेरा आना
याद रहे यूँ भुला ना जाना
यूँ छुप छुप के
चुपके चुपके मेरा आना

प्यार की मार बुरी, दिल की हार बुरी
प्यार की मार बुरी, दिल की हार बुरी
लो हार गये दिल
बड़ी मुश्किल नन्‍हा सा हैं
मेरा दिल, तोड़ ना जाना
हैंसेगा सारा जमाना
याद रहे यूँ भुला ना जाना
यूँ छुप छुप के
चुपके चुपके मेरा आना
याद रहे यूँ भुला ना जाना
यूँ छुप छुप के
चुपके चुपके मेरा आना
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE