Yeh Zindagi Jo Thi Ab Tak Teri

वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में
चली है आज भटकने उदास राहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में

तमाम उम्र के रिश्ते घड़ी में ख़ाक़ हुए
तमाम उम्र के रिश्ते घड़ी में ख़ाक़ हुए
न हम हैं दिल में किसी के न हैं निगाहों में
न हम हैं दिल में किसी के न हैं निगाहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में

ये आज जान लिया अपनी कमनसीबी ने
ये आज जान लिया अपनी कमनसीबी ने
कि बेग़ुनाही भी शामिल हुई ग़ुनाहों में
कि बेग़ुनाही भी शामिल हुई ग़ुनाहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में

किसी को अपनी ज़रूरत न हो तो क्या कीजे
किसी को अपनी ज़रूरत न हो तो क्या कीजे
निकल पड़े हैं सिमटने क़ज़ा की बाँहों में
निकल पड़े हैं सिमटने क़ज़ा की बाँहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तेरी पनाहों में
चली है आज भटकने उदास राहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में
वो ज़िन्दगी जो थी अब तक तेरी पनाहों में
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE