Yeh Thandi Hawayen

हुर्रे हो
हुर्रे हो
हुर्रे हो
हुर्रे हो

दांवा बरु रे
आयो रे

हुर्रे हो
हुर्रे हो
हुर्रे हो
हुर्रे हो

है ठंडी हवाओं ने गोरी का घूंघट उठा दिया
है काली घटाओं ने साजन को नटखट बना दिया
है ठंडी हवाओं ने गोरी का घूंघट उठा दिया
है काली घटाओं ने साजन को नटखट बना दिया

नगर नगर डगर डगर पनघट बना दिया
गोरी का घूंघट उठा दिया

है ठंडी हवाओं ने गोरी का घूंघट उठा दिया

हुर्रे हो
हुर्रे हो
हुर्रे हो
हुर्रे हो

हो आ आ आ आ

बरखा बहार बरखा बहार
बरखा बहार आई बरखा बहार
जाने किस गिरधर ने लिक्खी कोई चिट्ठी पिया के देस में
आई पुरवाई लेके परदेसी प्रीतम का सन्देश रे

बादल ने बादल ने
बादल ने उसको काजल लगा दिया
गोरी का घूंघट उठा दिया
है ठंडी हवाओं ने गोरी का घूंघट उठा दिया

दांवा बरु रे हे
आयो रे

रिमझिम फुहार रिमझिम फुहार
रिमझिम फुरार पड़े रिमझिम फुहार
तेरी नज़र सबपे तुझे सबकी खबर
पर ये पता है के नहीं
मैंने जो सावन से कहा
चुपके से वो तूने सुना है के नहीं

सावन से सावन से
सावन से पहले मन ने बता दिया
साजन को नटखट बना दिया
है काली घटाओं ने साजन को नटखट बना दिया

मैं बावरी मैं बावरी
मैं बावरी हुयी मैं बावरी

उई डर गयी बिजली से तुझे छू लिया मैंने
ये बड़ी भूल हुई

एक ही दिन एक ही पल एक ही झोंके में
कली फूल हुयी

शबनम को शबनम को
शबनम को धूप ने
शोला बना दिया
साजन को नटखट बना दिया

है ठंडी हवाओं ने गोरी का घूंघट उठा दिया
है काली घटाओं ने साजन को नटखट बना दिया

नगर नगर डगर डगर पनघट बना दिया
गोरी का घूंघट उठा दिया
नगर नगर डगर डगर पनघट बना दिया
गोरी का घूंघट उठा दिया
साजन को नटखट बना दिया
हे गोरी का घूंघट उठा दिया (ओ ओ ओ ओ)
हे साजन को नटखट बना दिया (आ आ आ आ)
हे गोरी का घूंघट उठा दिया (ओ ओ ओ ओ)
हे साजन को नटखट बना दिया (ओ ओ ओ ओ)
हे गोरी का घूंघट उठा दिया (ओ ओ ओ ओ)
हे साजन को नटखट बना दिया (ओ ओ ओ ओ)
हे गोरी का घूंघट उठा दिया (ओ ओ ओ ओ)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP