ये रंग न छूटेगा
उल्फत की निशानी है
ये रंग न छूटेगा
उल्फत की निशानी है
कुछ तेरा फ़साना है
कुछ मेरी कहानी है
ये रंग न छूटेगा
उल्फत की निशानी है
ये रंग न छूटेगा
लहरा के उठा मौसम
रुत बनके करार आयी
लहरा के उठा मौसम
रुत बनके करार आयी
आयी तो मगर कितना
तरसा के बहार आयी
तरसा के बहार आई
पर मगर कितनी सुहानी है
ये रंग न छूटेगा
आँखे है तुम्हारी या
छलका हुआ पैमाना
आँखे है तुम्हारी या
छलका हुआ पैमाना
अपना तो मोहब्बत में
दिल हो गया दीवाना
या हम ही दिवाने हैं
या रूत ही दीवानी है
ये रंग न छूटेगा
देखो न भुला देना
इन प्यार की वादो को
देखो न भुला देना
इन प्यार की वादो को
तुम भी ना बदल देना
चाहत के इरादा दो को
जब प्रीत लगी तुमसे
कुछ मैंने भी ठानी है
ये रंग न छूटेगा
उल्फत की निशानी है
कुछ तेरा फ़साना है
कुछ मेरी कहानी है
ये रंग न छूटेगा (ये रंग न छूटेगा)
उल्फत की निशानी है (उल्फत की निशानी है)
ये रंग न छूटेगा (ये रंग न छूटेगा)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký