Yeh Kisi Ka Tasavur

ये किसी का तसव्वुर है
ये किसका फसाना है
जो अशक हैं आंसू में
तकबीह का दाना है
ये किसी का तसव्वुर है

आंखों में नाम सी है
चुप-चुप से वो बैठे हैं
आंखों में नाम सी है
चुप-चुप से वो बैठे हैं
नाज़ूक सी निगाहों में
नाज़ूक सा फ़साना है
ये किसी का तसव्वुर है

ये इश्क़ नहीं आसान
इतना तो समाज लीजे
इक आग का दरिया है और
दूब के जाना है

हां वो द खफा हमसे
या हम हैं खफा उनसे
हां वो द खफा हमसे
या हम हैं खफा उनसे
कल उनका ज़माना था
आज अपना ज़माना है
ये किसी का तसव्वुर है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận