यह गोटेदार लहंगा
निकलू जब दाल के
यह गोटेदार लहंगा
निकलू जब दाल के
यह गोटेदार लहंगा
निकलू जब दाल के
छुड़िया चल जाये
छुड़िया चल जाये
मेरी मतवाली चल पेह
छुड़िया चल जाये
मेरी मतवाली चल पेह
जलवे फिर देख गोरी
मेरी भी चल के
जलवे फिर देख गोरी
मेरी भी चल के
चुनरी बांध जाये
चुनरी बांध जाये
तेरी मेरे रुमाल से
चुनरी बांध जाये
तेरी मेरे रुमाल से
दिर द रा दिर द रा
दिर द रा दिर द रा
एक तोह बाबू शीशे जैसी
चिकनी मेरी जवानी
दूजे उम्र मसतानी
एक तोह बाबू शीशे जैसी
चिकनी मेरी जवानी
दूजे उम्र मसतानी
हो मेरे बदन पर ऐसे फिसले
तेरी नज़र दीवानी जैसे
ढलकता पानी पानी
अंखिया मिलना हमसे
छलिया संभल के
अंखिया मिलना हमसे
छलिया संभल के
छुड़िया चल जाये
छुड़िया चल जाये
मेरी मतवाली चल पेह
चुनरी बांध जाये
तेरी मेरे रुमाल से
हे आज हमारी एक नज़र ने
क्या आफत कर डाली
देख जरा मतवाली
आज हमारी एक नज़र ने
क्या आफत कर डाली
देख जरा मतवाली
कहा कहा से मसकी
तेरी कुरति रेशम वाली
झलके बदन की लाली लाली
तू भी कमाल की है
हम भी कमाल के
तू भी कमाल की है
हम भी कमाल के
चुनरी बांध जाये
चुनरी बांध जाये
तेरी मेरे रुमाल से
छुड़िया चल जाये
मेरी मतवाली चल पेह
दिर द रा दिर द रा
दिर द रा दिर द रा
मन के चोर नहीं चलने दु
आज तुम्हारी चोरी
मैं अलबेली छोरि
मन के चोर नहीं चलने दु
आज तुम्हारी चोरी
मैं अलबेली छोरि
मई तोह उड़ा लूँ आंख से काजल
चाहे खुली हो गोरी
दोनों अंखिया टोरी जा जा
ऐसो को रखती हु
मई खीसे में दाल के
ऐसो को रखती हु
मई खीसे में दाल के
छुड़िया चल जाये
छुड़िया चल जाये
मेरी मतवाली चल पेह
चुनरी बांध जाये
तेरी मेरे रुमाल से
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup