मैं सिंगापुर से आई हूं
अपनी मस्त आंखों का जाम लायी हूं
आपके लिए उल्फत का पैगाम लायी हूं
ये दुनिया एक मैखाना है
ये दुनिया एक मैखाना है
यहाँ लाखो पिनवाले आते हैं
कोई जाम से पिता है, कोई आंखों से पता है
पर तू आर तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
चलाकते उबालते ये सागर
ये बुंदे रसीली रसीली
तिरकाती झपकती ये पालके
ये आंखें नशीली नाशीली
चलाकते उबालते ये सागर
ये बुंदे रसीली रसीली
तिरकाती झपकती ये पालके
ये आंखें नशीली नाशीली
औ आंखों में दोरे गुलाबी
औ आंखों में दोरे गुलाबी
हा तू ये हे तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
जवान दिल को रखे हमशा
बस एक जाम नीची नज़र का
जो पिते हैं की नशा उनाका है रातभर का
जवान दिल को रखे हमशा
बस एक जाम नीची नज़र का
जो पिते हैं की नशा उनाका है रातभर का
सदा की तबाही खराबी
सदा की तबाही खराबी
हा तू ये हे तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
मचालती हे जो सावरो में
वो मस्ती तो बस नाम की है
मगर जो इन आंखें से
बरसे यही असल में काम की है
मचालती हे जो सावरो में
वो मस्ती तो बस नाम की है
मगर जो इन आँखों से बरसो
यही असल में काम की है
इसी में तेरी कामयाबी
इसी में तेरी कामयाबी
हा तू हे तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
यहाँ लाखो पिनवाले आते हैं
कोई जाम से पिता है, कोई आंखों से पता है
पर तू आर तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký