Yeh Duniya Ek Maikhaana Hai

मैं सिंगापुर से आई हूं
अपनी मस्त आंखों का जाम लायी हूं
आपके लिए उल्फत का पैगाम लायी हूं
ये दुनिया एक मैखाना है
ये दुनिया एक मैखाना है
यहाँ लाखो पिनवाले आते हैं
कोई जाम से पिता है, कोई आंखों से पता है
पर तू आर तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है

चलाकते उबालते ये सागर
ये बुंदे रसीली रसीली
तिरकाती झपकती ये पालके
ये आंखें नशीली नाशीली
चलाकते उबालते ये सागर
ये बुंदे रसीली रसीली
तिरकाती झपकती ये पालके
ये आंखें नशीली नाशीली
औ आंखों में दोरे गुलाबी
औ आंखों में दोरे गुलाबी
हा तू ये हे तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है

जवान दिल को रखे हमशा
बस एक जाम नीची नज़र का
जो पिते हैं की नशा उनाका है रातभर का
जवान दिल को रखे हमशा
बस एक जाम नीची नज़र का
जो पिते हैं की नशा उनाका है रातभर का
सदा की तबाही खराबी
सदा की तबाही खराबी
हा तू ये हे तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है

मचालती हे जो सावरो में
वो मस्ती तो बस नाम की है
मगर जो इन आंखें से
बरसे यही असल में काम की है
मचालती हे जो सावरो में
वो मस्ती तो बस नाम की है
मगर जो इन आँखों से बरसो
यही असल में काम की है
इसी में तेरी कामयाबी
इसी में तेरी कामयाबी
हा तू हे तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
यहाँ लाखो पिनवाले आते हैं
कोई जाम से पिता है, कोई आंखों से पता है
पर तू आर तू तू किससे पिएगा शरबी
ये दुनिया एक मैखाना है
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE