Yeh Aaina

ये आईना है या तू है जो रोज़ मुझको सँवारे
इतना लगी सोचने क्यूँ मैं आजकल तेरे बारे
तू झील खामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
अहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है जो रोज़ मुझको सँवारे

खुद से है अगर तू बेख़बर बेख़बर
रख लूँ मैं तेरा ख़याल क्या
चुपके चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सँभाल क्या
सपनों में लूँ मैं सँभाल क्या
मैं दौड़ के पास आऊँ तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ तू है दरिया बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है जो रोज़ मुझको सँवारे

तनहा है अगर तेरा सफ़र हमसफ़र
तनहाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर तू अगर पढ़ ले
मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के जो रात सारी गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ मेरे शहर तू ना आ रे
ये आईना है या तू है जो रोज़ मुझको सँवारे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP