ये माना के तुमने बोहोत हमको चाहा
मगर हम भी तुमको बोहोत चाहते है
कभी मिल के बिछड़े ना है ये तमन्ना
तेरे प्यार की इम्तहा चाहते है
बोहोत चाहते है
चले दिल की धड़कन तेरा नाम लेकर
निगाहें उठे तो तेरा अक्ष दे कर
हवओ में तेरी ही आ आ
हवओ में तेरी ही खुश्बू बसी हो
तेरा साथ हर साँस में चाहते है
बोहोत चाहते है
मैं लिखूं तो बस तेरी चाहत में लिखूं
मैं गाऊ तो बस तेरे नगमे ही गाऊ
ज़मी पर चलू या आ आ
ज़मी पर चलू या उडु आसमान पर
तेरी उलफाते हर कदम चाहते है
बोहोत चाहते है
कभी ज़िंदगी के सफ़र में हमदम
अगर तक भी जाओ मेरे प्यार से तुम
तो शिकवा कभी ना आ
तो शिकवा कभी ना ज़ुबान से करेंगे
के हम तो वफ़ा का भरम चाहते है
कभी मिल के बिछड़े ना है ये तमन्ना
तेरे प्यार की इंतहा चाहते है
बोहोत चाहते है बोहोत चाहते है
बोहोत चाहते है बोहोत चाहते है
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký