Yaara Ve

मैं तुझसे जुदा तो नहीं हूँ

तू मुझमें बसा है यारा
मैं खुदसे बहका बहका नहीं हूँ
तू ही बहका रहा है यारा
ना ना ना ना ओ ओ ओ ना ना ना
उलझन सी है रैनो को मेरे
तेरे नरज़ के है दीवाने
चाहे कितने भी हो अँधेरे
तू है पास मेरा दिल जाने
उलझन सी है रैनो को मेरे
तेरे नरज़ के है दीवाने
चाहे कितने भी हो अँधेरे
तू है पास मेरा दिल जाने
तेरे ख्वाबों के सिलसिले है
दिल अब तोह मेरी भी न माने
ओह यारा वे
ओह यारा वे
ओह यारा वे
ओह यारा वे
ओह यारा वे
ओह यारा वे

ना ना ना ना ओ ओ ओ ना ना ना

तेरी बाहों में है आना मेरा
तेरे खाबों के बिना क्या मेरा
मेरी राहों का तो इशारा है
मेरी साँसों पे पहरा हो तेरा

तेरे दिल ही पनाहे जो हमे मिल जाए
उलझन और आहें
कुछ कम हो जायें
तेरे खवाबो के सील सिले हैं
दिल अब तो मेरी भी ना माने.
ओ यारा वे
ओ यारा वे

ओ यारा वे (मैं तुझसे जुदा तो नहीं हूँ)
ओ यारा वे
ओ यारा वे (तू मुझमें बसा है यारा)
ओ यारा वे
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP