Yaad Aati Nahin

ओह याद आये वो पल
संग तेरे गुज़ारे
तुम हो गये किसी के
हम अब भी हैं तुम्हारे

याद आये वो पल
संग तेरे गुज़ारे
तुम हो गये किसी के
हम अब भी हैं तुम्हारे
तुम्हे भूल पाना
मुमकिन नहीं है
तुम्हे भूल पाना
मुमकिन नहीं
मेरे दिल से तेरी
याद जाती नहीं
और तुम को मेरी
याद आती नहीं
मेरे दिल से तेरी
याद जाती नहीं
और तुम को मेरी
याद आती नहीं

हो भी जाये किसी से चाहत अगर है
ढूंढेंगे तुमको ही उसमें मगर
दिल की बेताबियाँ
ज़िंदा भी हो तो
तुम ना मिलोगी सारी उमर
दिल तोड़ के मेरा
क्यूँ हो गये पराये
नम होती है ये आँखें
नाम तेरा जब भी आये
ओ तुम्हे भूल पाना
मुमकिन नहीं है
तुम्हे भूल पाना
मुमकिन नहीं
मेरे दिल से तेरी
याद जाती नहीं
और तुमको मेरी
याद आती नहीं
मेरे दिल से तेरी
याद जाती नहीं
और तुमको मेरी
याद आती नहीं
याद आती नहीं
और तुमको मेरी
याद आती नहीं
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE