Surprise, happy birthday
वक़्त गया थम, मैं तुम हुए हम
मिट गयी दूरियाँ जो
थी, कभी दरमियाँ
ऐसा यह मौसम, चल चल पड़े हम
प्यार की राहों में खोए हो जाए गुम
कल थे जो सपने, सच्च हो गये हैं
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने, सच्च हो गये हैं
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
थोड़ी सी अब ख़ता हो जाने दे
खामोशी को ज़ुबान हो जाने दे
थोड़ी सी अब ख़ता हो जाने दे
खामोशी को ज़ुबान हो जाने दे
सब कुछ है ठहरा, साँसों का पहरा
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने, सच्च हो गये हैं
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने, सच्च हो गये हैं
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
रेशमी रेशमी उलझने है
तेरे दम से मेरी धड़कने है
रेशमी रेशमी उलझने है
तेरे दम से मेरी धड़कने है
दिलकश उजाले, यूँ दिल चुराले
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने, सच्च हो गये हैं
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
कल थे जो सपने, सच्च हो गये हैं
पूरी हुई मेरी दुआ, तेरा शुक्रिया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký