Wake Up Sid

सुनो तो ज़रा
हमको है यह कहना
वक़्त है क्या तुमको पता हैं ना
सो गयी रात जाके दिन है अब जाग उठा
आँखें मसलता है सारा यह समा
आवाज़ें भी लेती है अंगड़ाइयाँ

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up

यह जो कहें
वो जो कहें सुन लो
बात जो सही
दिल को लगे चुन लो
करना है क्या तुम्हे
यह तुम्ही करो फ़ैसला
यह सोच लो तुम को जाना है कहाँ
तुम्ही मुसाफिर
तुम ही तो हो कारवाँ

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up

आज भी देखो कल जैसा ही ना हो
आज भी यूँ ना तुम सोते ही रहो
इतने क्यूँ सुस्त हो कुछ कहो कुछ सुनो
कुछ ना कुछ करो
रो पडो या हसो ज़िंदगी में कोई ना कोई रंग भरो

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up

Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
Wake up Sid
सारे पल कहें
Wake up Sid
चल कहीं चलें
Wake up Sid
सब दिशाओं से आ रही है सदा
सुन सको अगर सुनो
सुनो सुनो सुनो
Wake up
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE