Wafa Ne Bewafai

इक दौर वह था मुझसे भी ज़्यादा
उनको फिकर थी मेरी
कहते थे मुझसे रुख्सत न होंगे
मिलके दोबारा कभी
अब तोह गैरों से मेरा हाल पूछा जाता है
यही दर्द इ दिल मेरे दिल को रुलाता है
वफ़ा ने बेवफाई
बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई
बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई
बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई
Baby when i look into [C7]your eyes
Baby i’m in paradise
We could take you [A7to [C7]the skies
We could make you [A7and [Bm]i
Baby when i look into [C7]your eyes(We could make you [A7and [Bm]i)
Baby i’m in paradise(We could make you [A7and [Bm]i)
We could take you [A7to [C7]the skies(We could make you [A7and [Bm]i)
We could make you [A7and [Bm]i(We could make you [A7and [Bm]i)
मेरी आशिकी यह
रब के हवाले
रूठे यार को बस कोई मनाले
यादों की सूली दिल में गढ़ जाती हे
वीरानियाँ जब हद से बढ़ जाती हे
इक दौर वह था मुझसे भी ज़्यादा
उनको फिकर थी मेरी
कहते थे मुझसे रुख्सत न होंगे
मिलके दोबारा कभी
अब तोह गैरों से मेरा हाल पूछा जाता है
यही दर्द इ दिल मेरे दिल को रुलाता है
वफ़ा ने बेवफाई
बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई
बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई
बेवफाई बेवफाई की है
वफ़ा ने बेवफाई

कुछ बातें ऐसी होती हैं
जिन को बयान करना
लबज़ॉ में नामूंकीन होता हैं
जब वफ़ा बेवफा होती हैं
कोई ना कोई वजह होती हैं
कोई ना कोई वजह होती हैं
क्यूँ फासलो में नज़दीकियाँ हैं
क्यूं ज़ींदगी में तब्दीलीयान
क्यूँ तनहा दिल ये मेरा मुझसे कहें
यह सीलसिला बस यूही चलते रहें
जाने क्या हुवा हइ जिसकी वजह से
मंजिले जुदा सी लग रही
अंजानी राह पे दिल ये क्यूँ खुद को पाता हैं
यही दर्दे दिल मेरे दिल को रुलाता हैं
वफ़ा ने बेवफ़ाई बेवफ़ाई बेवफ़ाई की हैं
वफ़ा ने बेवफ़ाई बेवफ़ाई बेवफ़ाई की हैं
वफ़ा ने बेवफ़ाई बेवफ़ाई बेवफ़ाई की हैं
वफ़ा ने बेवफ़ाई
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP