Veeron Ki Bheed Men

तुम तुम तारा रा तुम तुम तारा रा तारा तरकतुम
तुम तुम तारा रा तुम तुम तारा रा तारा तरकतुम

वीरों की भीड़ में एक साथी है ये तेरा

वीरों की भीड़ में एक साथी है ये तेरा
धरती पे ये खड़ा देखो चट्टान की तरह
तू कभी ना कोई छल में आना
बस इसके भरोसे में आना
सबके आंसू कोई समझेगा और देगा सहारा

तुम तुम तारा रा तुम तुम तारा रा तारा तरकतुम (वीरो की भीड़ में एक साथी हैं ये तेरा)

(?)

गुम हुई गुम दुश्मन की आवाज़े
तन गई जब इसकी तलवारे
दीन और दुखी को यही दान करता हैं
दान के संग सम्मान करता हैं
देखे इसे दुश्मन तो छुप जाए
चाहे दिन में कहे या रात में
कोई फर्क ना इसकी बात में
रहवर हैं ये साथियाँ, कभी छोड़ेगा ना तुम्हे

तुम तुम तारा रा तुम तुम तारा रा तारा तरकतुम (वीरो की भीड़ में एक साथी हैं ये तेरा)

(?)

लाखों के अधिकार हैं, कर हाथो में तलवार हैं
ये इसका हुंकार हैं
वीरों की भीड़ में एक साथी है ये तेरा
बंदिश तोड़ता हैं, रस्ता ये मोड़ता हैं
डर भी निचोड़ता हैं ये तेरा
वीरों की भीड़ में एक साथी है ये तेरा
Kabali original gangster
(?)
तेज़ नज़र हैं
(?)
आग है केहर है
Kabali original gangster
(?)
जीवन गुलामों का
(?)
ये स्वर्ग बनाता है
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP