उसकी आँखों में प्यार बेशुमार
वो मेरा सनम, वो है मेरा यार, hey
उसकी आँखों में प्यार बेशुमार
वो मेरा सनम, वो है मेरा यार
उसको देख के दिल बेक़रार है
उसके इश्क़ पे ज़िंदगी निसार है
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
हम-नशीं मुझसे आजकल ख़्वाबों में मिलता ह
फूल सा वो तो रात-दिन यादों में खिलता है
उसके दम से ही मौसम-ए-बहार है
मेरी बेख़ुदी, वो मेरा ख़ुमार है
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
उससे तुम जाके बोल दो, उसपे मैं मरती हूँ
हाँ, है मेरी ये बेबसी, कहने से डरती हूँ
मेरी आशिक़ी, वो मेरा क़रार है
हर घड़ी मुझे उसका इंतज़ार है
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
उसकी आँखों में प्यार बेशुमार
वो मेरा सनम, वो है मेरा यार
उसको देख के दिल बेक़रार है
उसके इश्क़ पे ज़िंदगी निसार है
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
वो दीवाना है सबसे नया
मुझको दीवानी कर के गया
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký