Tumhin Mere Mandir

तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
कोई मेरी आँखों से देखे तो समझे
कि तुम मेरे क्या हो
कि तुम मेरे क्या हो
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो

जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन खयालो में गुम हो
जिधर देखती हूँ उधर तुम ही तुम हो
न जाने मगर किन खयालो में गुम हो
मुझे देखकर तुम ज़रा मुस्कुरा दो
नहीं तो मैं समझूंगी, मुझसे खफ़ा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो

बहुत रात बीती चलो मैं सुला दूं
पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दूं
हम्म हम्म हम्म हम्म
बहुत रात बीती चलो मैं सुला दूं
पवन छेड़े सरगम, मैं लोरी सुना दूं
तुम्हें देखकर ये ख़याल आ रहा है
के जैसे फ़रिश्ता कोई सो रहा हो
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं मेरे मंदिर, तुम्हीं मेरी पूजा
तुम्हीं देवता हो
तुम्हीं देवता हो
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP