Tumhi Se Tumhi Ko Chura Lenge Hum

आ हाँ आ हाँ हां हां हां हां हां
हम्म हम्म हो हो हो आ आ
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम
तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम

बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ
पागल बनाये ये नज़द़ीकियां

आ बढ़ने लगी दिल की बेचैनियाँ
पागल बनाये ये नज़द़ीकियां

करीब आके सांसो में घुल जाओ तुम
ना रह जाये दुरी कोई दरमयां कोई दरमयां

हर एक फासले को मिटा देंगे हम
हर एक फासले को मिटा देंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम
तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम

खूमारी ये कैसी है ये कैसा नशा है
ये क्या हो गया है मुझे क्या पता

हाय खुमारी ये कैसी है ये कैसा नशा है
ये क्या हो गया है मुझे क्या पता
ये अरमान कैसे पिघलने लगे
कभी ना हुआ जो अब हो रहा अब हो रहा

तुम्हें धडकनों में छुपा लेंगे हम
तुम्हें धडकनों में छुपा लेंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम

तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम
लकीरों में अपनी बसा लेंगे हम

तुम्हें अपना सब कुछ बना लेंगे हम
तुम्हीं से तुम्हीं को चुरा लेंगे हम

हम्म हम्म हम्म
आ आ ह ह ह ल ल ला ला ला ला
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP