Tumhari Palkon Ki Chilmanon Men

ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ल ला ला ल ला ला ल ला ला ल ला ला ल ला ला

तुम्हारी पलकों की चिलमनों में
ये क्या छुपा है सितारे जैसा

हसीन है ये हमारे जैसा
शरीर है ये तुम्हारे जैसा
तुम्हारे ख्वाबों के आइने में
ये क्या छुपा है हमारे जैसा

जवान है ये हमारे जैसा
हसीन है ये तुम्हारे जैसा

तुम्हारी बाहों में छुपके हमने
तुम्हीं को तुमसे चुरा लिया है
तुम्हारी बाहों में छुपके हमने
तुम्हीं को तुमसे चुरा लिया है

चुराने वाले के हाथ हमने
जो खो दिया था वो पा लिया है
तुम्हारे होठों की खामोशी में
ये क्या छुपा है इशारे जैसा
तुम्हारे होठों की खामोशी में
ये क्या छुपा है इशारे जैसा

हसीन है ये हमारे जैसा
शरीर है ये तुम्हारे जैसा

नये मुसाफिर के कौन हैं हम
नये मुसाफिर को ये बता दो
नये मुसाफिर के कौन हैं हम
नये मुसाफिर को ये बता दो

वो तुमसे खुद ही करेगा बातें
करीब आ के इसे जगा दो

तुम्हारी शर्मीली शोखियों में
ये क्या छुपा है शरारे जैसा
तुम्हारी शर्मीली शोखियों में
ये क्या छुपा है शरारे जैसा

हसीन है ये हमारे जैसा
शरीर है ये तुम्हारे जैसा

तुम्हारी पलकों की चिलमनों में
ये क्या छुपा है सितारे जैसा

तुम्हारे ख्वाबों के आइने में
ये क्या छुपा है हमारे जैसा

जवान है ये हमारे जैसा(ह्म ह्म ह्म ह्म)
हसीन है ये तुम्हारे जैसा(ह्म ह्म ह्म ह्म)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP