Tum Bin Jaon Kahan

तुम बिन जाऊं कहां
तुम बिन जाऊं कहां
के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा सनम तुमको चाहके
तुम बिन जाऊं कहां
के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा सनम तुमको चाहके
तुम बिन

देखो मुझे सर से कदम तक सिर्फ प्यार हु मैं
गले से लगा लो कि तुम्हारा बेक़रार हूँ मैं
तुम क्या जानो के भटकता फिरा किस किस गली
तुमको चाहके
तुम बिन जाऊं कहां
के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा सनम तुमको चाहके
तुम बिन

रेह भी सकोगे तुम कैसे होके मुझसे जुदा
फट जायेगी दीवारें सुनके मेरी सदा
आना होगा तुम्हे मेरे लिए साथी मेरी
सूनी राह के
तुम बिन जाऊं कहां
तुम बिन जाऊं कहां
के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा सनम तुमको चाहके
तुम बिन जाऊं कहां
के दुनिया में आके
कुछ न फिर चाहा सनम तुमको चाहके
तुम बिन
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE