Tujhko Rakhe Ram

दे दे दे दे अल्लाह के नाम पे देदे, international फकीर आए है

तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे (तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे)
तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे (तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे)
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे (दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे)
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे ए ए ए (दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे ए ए ए )
तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे (तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे)

अरे दिनार नही तो, dollar चलेगा
अरे कमीज़ नही तो कमीज़ का collar चलेगा
लेकिन देदे international फकीर को

शैख़ बारहन्मूला पांडे
सबके एक माटी के भंडे
शैख़ बारहन्मूला पांडे
सबके एक माटी के भंडे
वेद वही, पूराण वही है
वेद वही, पूराण वही है
राम वही है, रहमान वही है
किसी का दामन थाम तुझको अल्लाह रखे
किसी का दामन थाम तुझको अल्लाह रखे
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे
तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे

अरे कहा च्छूप गया है तू कठोर
देख तेरे चाहने वेल दर दर भटक रहे है
छाले पड गये है पाव मे

गोरे उसके काले उसके
पूरब पश्चिम वाले उसके
गोरे उसके काले उसके
पूरब पश्चिम वाले उसके
सबमे उसी का नूर समाया
सबमे उसी का नूर समाया
कौन है अपना कौन पराया
सबको कर पर्णाम तुझको अल्लाह रखे
सबको कर पर्णाम तुझको अल्लाह रखे (सबको कर पर्णाम तुझको अल्लाह रखे)
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे (दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे)
ओ तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे(तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे)

आ आ आ आ आ आ आ आ

मै परदेसन राह ना जानू
मै परदेसन राह ना जानू
बढते गम की थाह ना जानू
मै परदेसन
मै परदेसन रह ना जानू, बढते गम की थाह ना जानू
लोग पराए देश बेगाना आ आ आ आ
लोग पराए देश बेगाना
कही मिला ना तेरा ठिकाना
सुबह से हो गयी श्याम, तुझको अल्लाह रखे
सुबह से हो गयी श्याम, तुझको अल्लाह रखे (सुबह से हो गयी श्याम, तुझको अल्लाह रखे)
दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे ए ए ए ए (दे दाता के नाम तुझको अल्लाह रखे)
तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे (तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे)
तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे (तुझको रखे राम तुझको अल्लाह रखे)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP