Tujhe Rab Ne Banaya Hai Kamaal

तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए

आ आ आ आ आ आ तुझे दिल पुकारे

तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए
तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए
मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके कभी दूर ना जाना कूडीए

तेरी बातों पे नही है ऐतबार ज़रा दूर ही रहना छलिये
तेरी बातों पे नही है ऐतबार ज़रा दूर ही रहना छलिये
मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके कहीं छोड़ ना जाना छलिये

ओय तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए (हा हा हा)
तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए

होय होय होय होय होय होय
सज़ा है आँखो में तू मेरा काजल है
लगा है सिने से तू मेरा आँचल है

मेरा दिल नादान है यह उड़ता बादल है
तेरा दीवाना है यह तोड़ा पागल है
मेरी जान रूको रूको (क्यूँ क्यूँ)
भर दिल अभी नही
अच्छा कहोगे तुम सदा के जाना जाना नही

ओ ओ नयी प्यास जगाके नया रोग लगाके कभी दूर ना जाना कूडीए

तेरी बातों पे नही है ऐतबार ज़रा दूर ही रहना छलिये
तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए

आ आ आ आ आ आ आ

तुझे दिल पुकारे तुझे दिल पुकारे

तू जो कहेगा हम वो करेंगे(आ आ आ आ)
सातों जानम एब्ब साथ रहेंगे(आ आ आ आ)
मरके भी वादा पूरा करेंगे(आ आ आ आ)
आज कहा जो कल भी कहेंगे(आ आ आ आ)
आज कहा जो कल भी कहेंगे(आ आ आ आ)
मेरे सर की कसम तेरे सर की कसम(तेरे सर की कसम)
तू है मेरा ही सनम मैं हूँ तेरा ही सनम(मैं हूँ तेरा ही सनम)
ऐसे सपने दिखाके मुझे अपना बनाके कहीं छोड़ ना जाना छलिये

तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए
तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए

मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके कभी दूर ना जाना कूडीए
होने लगा थोड़ा थोड़ा ऐतबार ज़रा पास तो आना छलिये
होने लगा थोड़ा थोड़ा ऐतबार ज़रा पास तो आना छलिये
मेरी नींद चुराके मेरे होश उड़ाके कहीं छ्चोड़ ना जाना छलिये
तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए
तुझे रब ने बनाया है कमाल ज़रा पास तो आना कूडीए

आ आ आ आ आ आ आ(आ आ आ आ आ आ आ)
आ आ आ आ आ आ आ
Log in or signup to leave a comment