तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर
मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम सर आँखों पर
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
ओ तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
तेरी उल्फ़त सनम सर आँखों पर
मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और गम सर आँखों पर
मेरे जीवन की अनमित कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
तेरी तसवीर हम सर आँखों पर
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है(तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है बाँध लिया है)
तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर(तेरे ज़ुल्मो-सितम सर आँखों पर)
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận
Đăng nhập
Đăng ký