Tu le chal

Sez on the beat boy

सालो से चलू मैं मेरे ख्वाबों पे
सालो से चलू मैं रहें काँटों पे
वादों पे खड़ा हू जैसे खाकी नाकों पे
छीन के खूनी ख़याल मुझे इन रातों से
तू ले चल (ले चल)
लेके चल जहाँ जो तेरा रेशम
नया दे कल मुझे मेरा समय कम
ज़मानो से परे मुझे
तू ले चल
हाँ तू ले चल (मुझे ले चल)

तू ले चल (ले चल)
लेके चल जहाँ जो तेरा रेशम
नया दे कल मुझे मेरा समय कम
ज़मानो से परे मुझे
तू ले चल
हाँ तू ले चल (बस एक पल)

बिल्लो मेरे बंदे सारे ग़ैरक़ानूनी
जो भारी तेरा ज़हेन करा शहेर डू खाली (यायेया)
उगले ज़हेर बंदे जिधर
उधर ठरता ,मैं नही
रहूं फिरे तू पूछे फिर तू
मैं वैर क्यू सारी? (फिरे)
खैर
चैन दिल के शबाखैर (हे)
उपरवाला रखे खैर (सदा)
रखू लोडेड शोवक करू रामा 6
मैं ठोकू शक़स वो सवा शेर (खत)
तेरा कहना बस मेरी ख़ाता यी (ऊव)
मेरा जीवन ना बस कथायें
असल जीते पर ना जताएन
मेरी करमो की है व्यथा ये (सच)
धुन में गुमशुदा मैं (गुम)
दूं की मिट्टी से जुड़ा मैं (बूम)
सासें रिश्तों पे लूटके
मैं रहता अपनो की ज़ुबान पे
मैं छुउरा ले चालू
पूरा डू उससे
घूरा जो तुझे
सब गुनाहों से तू छुड़ा के मुझे
ले चल मुझसे चुरा के मुझे

सालो से चलू मैं मेरे ख्वाबों पे
सालो से चलू मैं रहें कातों पे
वादों पे खड़ा हू जैसे खाकी नाकों पे
छीन के खूनी ख़याल मुझे इन रातों से
तू ले चल (ले चल)
लेके चल जहाँ जो तेरा रेशम
नया दे कल मुझे मेरा समय कम
ज़मानो से परे मुझे
तू ले चल
हाँ तू ले चल (मुझे ले चल)

तू ले चल (ले चल)
लके चल जहाँ जो तेरा रेशम
नया दे कल मुझे मेरा समय कम
ज़मानो से परे मुझे
तू ले चल
हाँ तू ले चल (बस एक पल)

तकलीफे थी बनी इनायतें ज़रा ना बदला लहज़ा
चालू कर्म लेके रहो पे
गुनाहो का ना छींटा
ख्वाब जो था देखा (आए)
करा उसका पीछा
अब लम्हा हर जो जीटा
मुझ को लगता सब ख्वाब ही था (ख्वाबिदा)
अब लगता सब है बेकाबू
संभाला खुदको लगता था जब दो पल ना मई जी पाऔ (जी पाऔ)
बीती बाते छोढ़ी फिर भी साए करते पीछा यू
जी चुका सब पहले भी है लगता जैसे डेजा उ (डेजा उ)
मैने करा जो करा वो किया बस सपनो के लिए
जिया बस अपनो के लिए (आए)
अंधेरे भ्राम्हो को किए वो डोर चले उजालो के लिए
ना शांति पसंद तूफ़ानो के प्रिय
क्रांति लादे फुअलादि हम जिए हावी प्रभावी
सब साथी मेरे
जाम पे जाम बस करे अब cheers

सालो से चालू मैं मेरे ख्वाबों पे
सालो से चलू मैं रहें कातों पे
वादों पे खड़ा हू जैसे खाकी नाकों पे
छीन के खूनी ख़याल मुझे इन रातों से

तू ले चल (ले चल)
लेके चल जहाँ जो तेरा रेशम
नया दे कल मुझे मेरा समय कम
ज़मानो से परे मुझे
तू ले चल
हाँ तू ले चल (मुझे ले चल)

तू ले चल (ले चल)
लेके चल जहाँ जो तेरा रेशम
नया दे कल मुझे मेरा समय कम
ज़मानो से परे मुझे
तू ले चल
हाँ तू ले चल (बस एक पल)

The MVMNT Is Here
Đăng nhập hoặc đăng ký để bình luận

ĐỌC TIẾP