Tu Hi Hai

Something in the air tells me that we are in love
Something in the air tells me that we are in love

तू ही है तू ही है दिल की सरगम
तू ही है तू ही है सांसो की धुन
मैने तुझको दिल से है चुना
धड़कन से तू मुझको ले चुन
तू ही है तू ही है दिल की सरगम
तू ही है तू ही है सांसो की धुन

तू तू ता तू तू ता
तू तू ता तू तू ता

एक पल मे जीए सातो जनम
वक़्त यूँ थम गया, मिल गये जो हम

हो एक दूजे मे हम, ऐसी हो गुम
साँस मेरी चले और जी लो वो तुम

मन मे अपने तुम जो सोचो
दिल ये मेरा पल मे ले सुन

तू ही है तू ही है सांसो की धुन
तू ही है तू ही है दिल की सरगम

दिल के हर मोड़ पर जिधर जाए तू
बंद आँखो से भी नज़र आए तू

हर तस्सवुर मे तुम आने लगे
इस तरह रूह मे समाने लगे
सारी उमर रहना मेरे संग
सपनो को मेरे अब तू ही बुन

तू ही है तू ही है सांसो की धुन
तू ही है तू ही है दिल की सरगम

Something in the air tells me that we are in love
Something in the air tells me that we are in love
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE