Tu Bhi Sataya Jayega

ये जो जगह जगह दर्द की
कहानीया सुनाता है
ये जो जगह जगह दर्द की
कहानीया सुनाता है
फरेबी है सब झूठ बताता है

तोडा जायेगा तू भी तोडा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोडा जायेगा
तोडा जायेगा तू भी तोडा जायेगा
मेरी तरह तू भी छोडा जायेगा
कितनो के दिल बरबाद करेगा
आग लगायेगा
तू सच मे कितना बेहया है
सच ये सामने आयेगा
तुने बडा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
हाये बडा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तुने बडा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा

कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
कितनो को सीने से लगाया
मेरी तरह साथ सुलाया
आंखो मे तेरी पानी नही है
सबको तुने कितना रुलाया
इसे शर्म ना आयेगी जरा भी
बाज ना आयेगा
तू सच मे कितना बेहया है
सच ये सामने आयेगा
हाये बडा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जाना बडा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तुने बडा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
कितनो को है मारा
जिते जी हा तुने
ख्वाब दिखाया पहले
फिर ख्वाब उन्ही से छीने
तुझको तो पता है
होता है खुदा है
मुह कैसे दिखलायेगा
हाये बडा
हाये बडा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
तुने बडा रुलाया है मुझे
जा तू भी रुलाया जायेगा
तुने बडा सताया है मुझे
जा तू भी सताया जायेगा
जब तक जी रही हूँ ये दुआ करती हूँ
जब तक जी रही हूँ ये दुआ करती हूँ
तू हर रोज मरे मे जिस तरह मरती हूँ
Log in or signup to leave a comment

NEXT ARTICLE