है इश्क़ ये धुआँ धुआँ ज़रा ज़रा सा
मुझको था ना पता
टकरा के अब नज़र असर हुआ ये कैसा (कैसा कैसा कैसा)
मुझको तू दे बता
जादू ये क्या
किया जादू ये क्या
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको (झाँकता रहूँ, देखता रहूँ)
तू beautiful है, सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
बिन बोले, बातें करे (बिन बोले, बातें करे)
हाँ हँस दे तू, ये दिल हँसे (हाँ हँस दे तू, ये दिल हँसे)
ग़ज़ब का नशा तुझमें आ रहा है ये मुझमें (ग़ज़ब का नशा तुझमें आ रहा है ये मुझमें)
तेरे बिन जिया एक पल जाए ना
हाँ, जादू ये क्या
किया जादू ये क्या
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है, सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
Beauty beauty beauty
जादू ये क्या
किया जादू ये क्या
जबसे देखा मैंने तुझको तबसे आये ना मुझे तो चैन
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
तू beautiful है सुन ज़रा
है beautiful तुझ सा कहाँ
बहाने मैं करके झाँकता रहूँ, देखता रहूँ तुझको
Beauty beauty beauty
ये ये ये ओ ओ हाआ आ ना आ आ