मैंने कहा
मैंने कहा ऐ ऐ संग दिल, ऐ ऐ तंग दिल
तंग दिल पहले से थी, कपड़े भी हो गये तंग
रंग ये fashion के हाय हाय जिया बलखाये
रह गये हम दंग
तितलियों से कह दो
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
अपने हिंदुस्तान को
अपने हिंदुस्तान को London [C7]बनाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
हाय तेवर है परियों जैसे, कितनी मगरूर हैं
इनसे पूछो तो आखिर किस जन्नत की हुर हैं
तेवर है परियों जैसे, कितनी मगरूर हैं
इनसे पूछो तो आखिर किस जन्नत की हुर हैं
हमको ये झूठे नखरे ओये नखरे पे नखरे
हमको ये झूठे नखरे यूँ दिखाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
हूरुर हर दिल पे जुल्म ढाना, इनका तो काम हैं
ये क्या जाने मोहब्बत, किस चिड़िया का नाम हैं
हर दिल पे जुल्म ढाना, इनका तो काम हैं
ये क्या जाने मोहब्बत, किस चिड़िया का नाम हैं
दिल का लगाना सीखें, अरे भाई हमसे सीखे
दिल का लगाना सीखें, दिल जलाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
ओ हो ला ला ला
छप्पन छुरी बहत्तर पेंच, लाज शरम सब दिया हैं बेच
छप्पन छुरी बहत्तर पेंच, लाज शरम सब दिया हैं बेच
बिजली बनकर आती हैं, रस्ते में टकराती हैं
अपनी भूल कबुल करे ना, उलटे आँख दिखाती है
इतना मासूम चेहरा, दिल तो बेईमान हैं
इनको भरम हैं दुनिया, इनपर ही कुर्बान हैं
चेहरे पे नकली चेहरा, अरे भाई नकली चेहरा
चेहरे पे नकली चेहरा, यूँ लगाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
अपने हिंदुस्तान को London [C7]बनाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे
तितलियों से कह दो fashion [C7]सजाना छोड़ दे हे हे हे हे हे
Log in or signup to leave a comment
Login
Signup